Corona महामारी और Lock down के चलते अगर आप अपने लोन के EMI नही चुका पा रहे है तो RBI ले के आई है लोन रिस्ट्रक्चरिंग स्किम। इस स्कीम से लोन के ई एम ई में 2 साल तक कि राहत मिल सकती है। ज़िबिज डॉट कॉम के अनुसार :

- ग्राहक लोन रिपेमेंट शेड्यूल को बदल पाएंगे।
- मौजूदा हालातो में EMI कम करने के लिए लोन की अवधी बढाने की सुविधा मिल सकती है।
- इसके अलावा पेमेंट होलीडे की भी सुविधा है।
- इसके तहत सभी तरह के लोन सामील है।
- इसके तहत लोन ईएमई कुछ महीनों तक कम हो पाएगी या कुछ महीनों तक टाला भी जा सकेगा।
- मोरेटोरियम का लाभ लेने की वजह से बढ़े ब्याज के लिए अलग से लोन ले पाएंगे। लेकिन ब्याज दर बैंक तय करेगी।
- इसमे NPA कम करने में भी मदद मिलेगी।
- 1 मार्च, 2020 तक आपका लोन एकाउन्ट 30 से ज्यादा डिफ़ॉल्ट में नही होना चाहिए।
- इस सुविधा के तहत कॉमर्शियल बैंक, स्माल फायनांस बैंक और स्थानीय बैंको के लोन सामील है। और NBFC’s, HFC’s और को-ऑपरेटिव बैंक भी शामिल है।
Leave a comment
You must login or register to add a new comment.