इडी अब तक रिया से दो बार और उसके भाई से तीन बार पुछाताछा कर चुकी हे. इडी ने रिया के दोनों फोन क्लोन करके डिलीट डाटा रिकवर किया हे. इडी के सूत्रों की माने तो रिया ने फोन जमा करवाने से पहले फोन को कई बार हार्ड इरेस इया था. जिससे डाटा रिकवर करना मुश्किल हो जाता हे. लेकिन दैनिक भारस्कर में आये आर्टिकल के मुताबित इन बातो का खुलासा हुआ हे :

- बरामद डाटा से रिया की रेम्युअल मिरंडा , जाया, दीपेश, सिमोन और गौरव आर्या से हुई बातचीत सामने आई हे. इन सभी के बिच ड्रग्स को लेके बातचीत हुइ थी.
- सुशांत के हाउस मेनेजर सेम्युअल मिरांड और रिया चक्रवर्ती के बिच हुई बातचीत के चेट से पता चला हे की रियाने सेम्युअल की मदद से सुशांत के डेबिट कार्ड के पिन हासिल कर लिए the.
- पता चला हे की रियाने २०१७ में अवैध तरीके से नारकोटिक्स पदार्थो को हासिल किया था. इन में सीबीडी / विड सामिल हे.
- महेश भट्ट से 16 बार बात हुई थी. जिसमे महेश भट्ट ने 6 बार कोल किये और रिया ने 9 बार किये.
Leave a comment
You must login or register to add a new comment.