74 स्वतंत्रता दिवस p लाल किलेसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन का एलन किया. प्रधान मंत्री ने कहा की इस योजना की तहत देशवासियो को एक डिजिटल कार्ड मिलेगा. जिसमें – आपने किस डॉक्टर को दिखाया हे ? आपको क्या बीमारी हे? आपकी क्या जाँच हुई हे ?
इसमे प्रायवसी क्या विशेष ध्यान रखा गया हे और कोईभी इच्छा से शामिल हो सकेगा. इससे अस्पताल में पर्ची बनाने और पैसे जमा करने की भागदौड़ में रहत मिलेगी. इसके लिए सरकार ने 470 करोड़ रूपए के फंड की मंजूरी डी हे.

- इसमे हर व्यक्ति को एक हेल्थ आईडी कार्ड मिलेगा. इसे आधार कार्ड से भी लिंक करवा सकते हे.
- इसमे पर्शनल हेल्थ रेकर्ड रहेगा. इसमे आपकी उम्र, ब्लड ग्रुप, एलर्जी, बीमारी, सर्जरी, परिवार में कोई रोग हो इसकी जानकारी रहेगी. आपकी हिस्ट्री के हिसाब से आपका इलाज करने में डोक्टर को आसानी रहेगी. आप खुद भी इसे अपडेट कर सकेंगे और आपकी इजाजत बगैर कोई इसे देख नही सकेगा.
- डॉक्टर्स डिजिटल – इसमे डॉक्टर्स अपना रजिस्ट्रेसन करा सकेंगे और उनकी एक युनिक आईडी होगी. वे अपनी जानकारी और अपना मोबाईल नंबर दे शकेंगे. इसमे फ्री डिजिटल सिग्नेचर की सुवधा मिलेगी.
- हेल्थ फैसेलिटी जैसे हॉस्पिटल, क्लिनिक, लैब और स्वास्थ्य सेवा से सम्बंधित दूसरी सेवा जुड़ शकती हे.
- यह बेब और एप दोनों फोर्मेट में होगा.
- टेलीमेडिसिन याने की डोक्टर से ऑनलाइन इलाज और इ-फार्मेसी याने ऑनलाइन दवाई बुलवाना बादमे शुरू की जाएगी.
- यह मिशन उद्देश पुरे देश का एक हेल्थ डिजिटल सिस्टम बनाना हे. और इस सिस्टम से देश का हेल्थ डेटा मेनेज करने के साथ देशमे स्वास्थ्य से जुडी योजनाए बनाना और उसे अमल में लाना आसन बनेगा.
लेकिन इसके लिए थोडा इंतजार करना पड शकता हे क्युकी इसके नाम, लोगो और टेग लाइन के लिए सुझाव मांगे गए हे. और इसके विजेता को २५००० रूपए इनाम दिया जायेगा.
Leave a comment
You must login or register to add a new comment.