चाइनीज एप टिक टोक के बैन होने के बाद लोगोने चिंगारी शोर्ट विडियो एप को तेजी से अपनाया. TikTok बैन होने के बाद सिर्फ 22 दिनोमें एप को 1 करोड़ 10 लाख बार डाउनलोड किया गया था.

कुछ दिन पहले ही कंपनीने आत्मनिर्भर एप इनोवेशन चैलेंज जीता था और अब कंपनी एंजेलिस्ट इंडिया, आइसिड, विलेज ग्लोबल, लोगएक्स वेंचर और अन्य से 1.3 मिलियन डॉलर ( करीब 9 करोड़ 75 लाख रूपए) की सीड फंडिंग जुटानेमे कामयाब रही. यह फंडिंग सिद राउंड में जुटाई हे.
चिंगारी एप के सीइओ – सुमित घोष के मुताबित वे इस फण्ड को टेलेंट हायर करने में उपयोग करेंगे. प्रोडक्ट डेवलपमेंट में तेजी लाने के लिए और इसे अधिक आकर्षक बनानाने और कंज्यूमर फोकस्ड बनाने हेतु कंपनी टेलेंट हायर करेगी.
Leave a comment
You must login or register to add a new comment.